"सुप्रजा" राष्ट्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत रायपुर, छत्तीसगढ मे दिनांक १-२ दिसम्बर २०२३ को "गर्भ संस्कार कार्यशाला" का आयोजन किया गया . यह कार्यक्रम आयुष की डिरेक्टर डॉ नम्रता गान्धी मेडम के प्रयासों से आयोजित किया गया था। ईस कार्यशाला में आयुष के "सुप्रजा पोजेक्ट" के डोक्टर्सं, अन्य डोक्टर्स एवं योग एक्सपर्ट्स को डॉ करिश्मा नारवाणी के द्वारा "गर्भं संस्कार" विषय से अवगत करवाया गया।





